सुप्रीम कोर्ट शाहीन बाग मुद्दे पर सोमवार को करेगा सुनवाई

दिल्ली चुनावों को मद्देनजर नजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग मुद्दे पर डाली गई याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी।


दिल्ली में 8 तारीख को मतदान होना है इसी वजह से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सोमवार तक टाल दी गई अब सुप्रीम कोर्ट 10 फरवरी सोमवार को सुनवाई करेगा।


 


सी ए ए और एनआरसी को लेकर पिछले 50 दिनों से शाहीबाग पर प्रदर्शन चल रहा है जिस वजह से एक सड़क को रोक दिया गया है जिस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


इस मामले में सुप्रीम कोर्ट पहले भी कह चुका है कि सभी कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए शाहीन बाग के रास्ते को खोला जाए परंतु फिर भी रास्ता नहीं खोला गया।