अनुपपुर | आज पूरे विश्व के साथ कोरोना संक्रमण की समस्या से भारत भी लड़ रहा है, और जहाँ बात हो शौर्य की वहाँ पुलिस का नाम न आए शायद ऐसा सम्भव नहीं। अनूपपुर जिले में भी शौर्य की कमी नहीं है, यहाँ के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों ने भी इस चुनौती को आगे बढ़कर स्वीकारा है। यह लड़ाई मगर कुछ अलग है, यह सख्ती एवं पराक्रम से जयादा सोच बदलने की लड़ाई है। लोगों में कोरोना के खतरे को समझाने एवं उपाय अपनाने हेतु प्रेरित करने की जिम्मेदारी। इस अलग किस्म की लड़ाई में भी सभी पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के नेतृत्व में अपने आप को ढाल लिया है। देश भक्ति एवं जनसेवा की भावना लिए हुए वीरों का यह समूह (यहाँ वीरों का तात्पर्य लिंग जाति वर्ण भेद से ऊपर पुलिस से है) पूरी सेवा एवं तत्परता से लगा हुआ है। ऐसा नही है कि, यह वैश्विक खतरा पुलिस को छू नहीं सकता, हाँ पर अनुशासन से वह जरूर डरता है, थरथराता है। बस यही अनुशासन अपनाने का संदेश इन वीरों द्वारा दिया जा रहा है। अनूपपुर पुलिस का कहना है, सभी नागरिक घर पर रहें, कोरोना से बचाव के हर अनुशासन का पालन करें एवं सुरक्षित रहें। जिला प्रशासन इन वीरों के सहयोग एवं समर्पण का सम्मान करता है, साथ ही समस्त नागरिकों से अपेक्षा करता है कि इन वीरों के शौर्य का सम्मान करें एवं सारे निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें, सुरक्षित रहें।
अनुपपुर- खतरे हम पर भी उतने ही बड़े हैं
• Shailendra Sikarwar