करॉना वायरस के चलते किसिंग सीन बैन, डर है कहीं इससे ना हो जाए संक्रमण

यूनाइटेड डेली की रिपोर्ट के मुताबिक करॉना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ताइवान में भी टीवी सीरियलों में किसिंग सीन की शूटिंग पर रोक लगाने को कहा गया है। कलाकारों को शूटिंग के दौरान ज्यादा नजदीक आकर बातचीत करने से भी परहेज करने की सलाह दी गई है।

फोरमोसा टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल गोल्डल सिटी में एक्ट्रेस मिया चिऊ (Mia Chiu) और एक्टर जून फू (Jun Fu) के बीच काफी किसिंग सीन फिल्माए जाते रहे हैं। ये दोनों अभिनेता लंबे-लंबे किसिंग सीन दे चुके हैं, लेकिन अब वे करॉना वायरस के खौफ में ऐसा नहीं कर पाएंगे।