स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में करॉना वायरस पर अपडेट देते हुए कहा कि चीन के अलावा 27 देशों के 354 लोगों में करॉना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि चीन में अब तक 811 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति के वायरस से संक्रमित होने के बाद बीमारी विकसित होने में लगभग दो सप्ताह लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 30 जनवरी को इस महामारी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया। करॉना वायरस से बीमारी के लक्षणों में बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं शामिल हैं। 10 से 20 पर्सेंट लोगों में बीमारी इतनी गंभीर हो सकती है कि वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ सकती है। ऐसे मामलों में मृत्यु दर लगभग 2 प्रतिशत है
करॉना वायरस पर भारत की कौन-कौन सी तैयारी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोकसभा में एक-एक कर गिनाए