डीआईजी निशिकांत मोरे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
मुंबई.


पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने सुसाइड नोट में डीआईजी मोरे के दबाव में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी2019 में डीआईजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुईथी, जिसमें नाबालिग ने अभद्र आचरण का आरोप लगाया था


मुंबई.डीआईजी निशिकांत मोरे के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्" alt="" aria-hidden="true" /> कराने वाली नाबालिग लड़कीसोमवार रात से मुंबई स्थित अपने घर से लापता है। परिजनने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लड़की का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसनेडीआईजी के दबाव में आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। डीआईजी मोरे वर्तमान मेंपुणे स्थितमोटर वाहन विभाग में तैनात हैं,उन्होंने पीड़ित के आरोपों को बेबुनियाद बताया।


पुलिस के मुताबिक, पीड़ित सोमवार रात 11.30 बजे से घर से लापता है। पीड़ितने नोट में लिखा, ‘‘आप सभी के अपमान (इस प्रकरण के चलते) के लिए मैं सॉरी बोल रही हूं, मुझे ढूंढना मत। मैं अब नहीं मिलूंगी और न मैं इस लाइफ में रहना चाहती हूं,इसलिए मेरे बिना जीना सीख लेना।’’पीड़ित और डीआईजी के परिवार के बीच पारिवारिक संबंध थे। दोनों परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर भी विवाद चल रहा है।