अंडर 19 वर्ल्ड कप: मैच के बाद खिलाड़ियों में लड़ाई, प्रियम गर्ग ने कहा, 'डर्टी'

रविवार को बांग्लादेश की अंडर 19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर अपने देश के लिए सुनहरा इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के पोटचेफ्सट्रूम में यहां बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया। लेकिन उसके खिलाड़ियों ने इस उसकी इस जीत पर अपने नकारात्मक व्यवहार से अपने देश की छवि पर पलीता लगा दिया है। अपने खिलाड़ियों के गैर-जरूरी आक्रामक और नकारात्मक व्यवहार के लिए बांग्लादेश की इस युवा टीम के कप्तान अकबर अली को भी माफी मांगनी पड़ी है। भारतीय टीम के कप्तान प्रियम गर्ग ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों की इस हरकत को 'डर्टी' करार दिया है।