इंदौर।कोरोना ड्यूटी के दौरान गायब रहने पर लसूड़िया और विजय नगर थाने के छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें एक एसआई, दो एएसआई और तीन कांस्टेबल शामिल हैं। एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि सीएसपी की चेकिंग में ये पुलिसकर्मी मुस्तैद नहीं मिले थे, इसलिए यह कार्रवाई की है। वहीं सस्पेंड पुलिसकर्मियों का कहना है कि इस महामारी में भी हम 11-11 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसी कार्रवाई से हमारा मनोबल टूटेगा। सस्पेंड होने वालों में लसूड़िया थाने के एसआई जगदीश डाबर, एएसआई सत्यनारायण दुबे, एएसआई राकेश चौहान और बीट 78 के कांस्टेबल प्रमोद त्रिपाठी, कांस्टेबल नितेष राय और कांस्टेबल सुनील पटेल हैं। इसके अलावा विजय नगर थाने के एसआई एनएस यादव को भी वायरलेस पर सस्पेंड किया था।वह प्रभात गश्त पर सुबह साढ़े दस बजे से गए थे, लेकिन शाम तक बिना कोई खबर के नहीं लौटे। बाद में उन्हें राहत दे दी।
*ड्यूटी के बाद खाना खाने गए थे, अफसरों ने लापरवाही मान ली*
खजराना सीएसपी ने थाना प्रभारी और स्टाफ की थर्मल जांच की।
स्कीम 78 की बीट के कांस्टेबल नितेष राय को एएसपी ने कोई पॉइंट दिया था जिस पर वे मौके पर एक घंटे तक नहीं पहुंचे, इसलिए कार्रवाई की। कांस्टेबल सुनील पटेल बीट की गाड़ी लेकर गायब हो गए थे। इसी तरह प्रमोद की भी ड्यूटी में लापरवाही पाई गई। एएसआई राकेश चौहान का कहना है कि वह सुबह 8 से रात 11 बजे तक की ड्यूटी कर चुके थे। इसके बाद खाना खाने गए थे, तभी अफसरों ने चेकिंग की और उसे लापरवाही मान लिया।